
मुंबई
रात के 9 बजे जंगल के बीच में करीब 10 से 20 गाड़ी खड़ी थी | और वहा कई सारे काले कपड़ो में 20 से 30 आदमी खड़े थे और अनके हाथ में रायफल और गन थी। उने देख के लगता हैं जेसे वो सब बॉडी गार्ड हो| उन सभी बॉडी गार्ड के कपड़ों पर RSO का लोगों लगा था |सब से आगे वालीं गाड़ी के पास करीब 27 साल का लड़का अपने हाथ में गन लिए अपने सामने घुटनों के बल बेठे आदमी को देख रहा था। वो आदमी डर के वजह से कापं रहा था और उसकी आँखों में आशु थे और वो अपनी जान की भीख मांग रहा था l वहीं उसके सामने खडा लड़का उसकी ऐसी हालत देख के एक दम डरावनी स्माइल करता है | उसकी ऐसी स्माइल देख के सभी बॉडी गार्ड डर जाते उन सभी के माथे से पसीना आने लगा था | और वहा बेठा आदमी की जान हल्क में आ जाती हैं | वहीं वो लड़का उस आदमी के ऊपर अपनी gun तान देता है और इसी के साथ वाह 6 गोली की आवाज आती है |वहीं सामने बेठे आदमी की मौत हो जाती हैं |
Write a comment ...