
वही सभी फिर से जिम करना चालु कर दिया था । रक्षित विनीत को देखकर बोला कल के इंटर्नशिप इंटरव्यूज को तुम और राहुल देख लो । तो विनीत और राहुल ने हा में गर्दन हिला दी । वही आर्यन रक्षित को देखकर बोला " वैसे रक्षित कल तो तेरी मि.खुराना के साथ मीटिंग थी ना उसका क्या हुआ आर्यन की बात सुन रक्षित डेविल स्माइल करते हुऐ बोला वो डील अब हमें मिल गई है । रक्षित की बात सुन राहुल बोला लेकिन केसे वो तो ये डील नही करने वाला था तो फिर कैसे ? रक्षित राहुल की तरफ देखते हुऐ बोला जो भी चीज रक्षित सिंह ओबरॉय को चाहिए वो अगर प्यार से ना मिले तो मुझे छिन्ना आता है । रक्षित की बात सुन नील ने कहा मतलब तुने मि. खुराना को मार दिया । नील की बात सुन रक्षित ने कुछ नही कहा और बस स्मिर्क करता है और वहा से चला जाता है ।
वही जिम में आर्यन बोला इसका सब कुछ पाने का जुनून कभी खत्म नही होगा । आर्यन की बात पे सभी ने अपनी गर्दन हिला दी । और ये बोल के सब अपने कमरे में तैयार होने चले गए।
Write a comment ...